भिण्ड-मुरैना में कोई भी ठेकेदार काम करने को तैयार नहीं
-पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत
ग्वालियर में बजाज इलेक्ट्रीकल्स कम्पनी करेगी 89 करोड़ के विद्युत सुधार कार्य
दिनेश शर्मा/ग्वालियर। पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत सभी जिलों के बिजली विहीन गांवों और छोटे-छोटे मजरों-टोलों में हर घर तक बिजली पहुंचाने का काम होना है, लेकिन भिण्ड और मुरैना जिलों में इस योजना का काम करने के लिए कोई भी ठेकेदार या कन्सट्रक्शन कम्पनी टेंडर डालने के लिए आगे नहीं आई है, जबकि ग्वालियर में इस काम के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यहां बिजली विहीन मजरों-टोलों में लगभग 89 करोड़ की लागत से विद्युत सुधार कार्य कराए जाना हैं। इसके लिए बजाज इलेक्ट्रीकल्स कम्पनी ने सर्वे कराने के साथ काम शुरू कर दिया है।
भारत सरकार ने बिजली की सुविधा से वंचित प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर में बिजली पहुंचाने के लिए नवम्बर 2014 में पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना लागू की थी। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से कृषि व घरेलू विद्युत लाइनों का विभाजन, ट्रांसफार्मरों एवं विद्युत लाइनों का विस्तार, उप पारेषण व वितरण की आधारभूत संरचना का सुदृढ़ीकरण, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत पूर्व से स्वीकृत एवं प्रस्तावित ग्रामीण विद्युतीकरण योजनाओं को पूरा किया जाना है। ग्वालियर जिले में चूंकि फीडर सेपरेशन योजना के तह अधिकांश कृषि व गैर कृषि विद्युत लाइनों का विभाजन पूर्व में ही किया जा चुका है, इसलिए यहां इस योजना के तहत बिजली विहीन 100 से अधिक परिवारों वाले गांवों में घर-घर तक बिजली पहुंचाने के लिए ट्रांसफार्मर, विद्युत लाइन, केबलिंग आदि का काम किया जाकर सभी घरों में कनेक्शन प्रदान करने का काम किया जाएगा, जबकि गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को एलईडी बल्व सहित नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा। इसके साथ ही पांच नए पावर ट्रांसफार्मरों का निर्माण और तीन पावर ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा ऐसे 11 के.व्ही. विद्युत फीडर, जिनकी लम्बाई अधिक होने से बोल्टेज की समस्या आती है, उनको दो भागों में बांटा जाएगा तथा जिन विद्युत लाइनों के तार कम क्षमता के हैं, उन्हें हटाकर उच्च क्षमता के तार लगाए जाएंगे। बताया गया है कि ठेकेदार कम्पनी बजाज इलेक्ट्रीकल्स ने वर्क आॅडर मिलने के बाद जहां-जहां काम होना है, वहां का सर्वे कार्य पूर्ण कर पोल गाढ़ने का काम प्रारंभ कर दिया है। कम्पनी को यह काम आगामी 18 महीनों में पूरा करना है।
मुरैना में 65 और भिण्ड में होना हैं 50 करोड़ के कार्य
पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत मुरैना जिले में 65 करोड़ और भिण्ड जिले में लगभग 50 करोड़ की लागत के विद्युत सुधार कार्य कराए जाना हैं। चंूकि इन दोनों जिलों में आर-एपीडीआरपी एवं राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना सहित अन्य योजनाओं के काम में लोगों ने न केवल व्यवधान पैदा किया था बल्कि ठेकेदार कम्पनियों के कर्मचारियों के साथ मारपीट जैसी घटनाओं को भी अंजाम दिया था। इसके अलावा तैयार की गर्इं नई विद्युत लाइनों के तार भी काट लिए गए थे। इन मामलों में बिजली कम्पनी ठेकेदारों की कोई मदद नहीं कर पाई थीं। इसके चलते ठेकेदार कम्पनियां काम अधूरा छोड़कर भाग गई थीं। यही कारण है कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत प्रस्तावित विद्युत सुधार कार्य कराने के लिए म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा बार-बार टेंडर बुलाने के बाद भी एक भी ठेकेदार कम्पनी टेंडर डालने के लिए आगे नहीं आ रही है।