आरसू का 24 घंटे बंद का ऐलान

आरसू का 24 घंटे बंद का ऐलान
X

ग्वालपाड़ा। असम सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन बजट सत्र के अंतिम दिन 15 सितम्बर को पारित स्टेट कैपिटल रिजन (एससीआर) बिल के विरोध में मंगलवार को आरसू ने 24 घंटे का आह्वान किया है।

एससीआर के तहत अब राज्य की राजधानी गुवाहाटी के बदले एससीआर के रूप में जानी जाएगी। इसमें कामरूप (मेट्रो) के अलावा कामरूप (ग्रामीण), मोरीगांव, ग्वालपाड़ा, नगांव आदि जिलों को शामिल किया गया है।

इस कड़ी में राजधानी की सीमा बढ़ाए जाने की बात को लेकर मंगलवार की सुबह पांच बजे से राभा हासंग प्रभाव वाले इलाके में राभा हासांग छात्र संघ (आरसू) के साथ ही अन्य छह संगठनों ने बंद का ऐलान किया है। बंद का व्यापक प्रभाव ग्वालपाड़ा जिले के दुधनै में सबसे अधिक देखने को मिला है। बंद की वजह से राष्ट्रीय राजमार्गों, मार्ग व उप मार्गों पर वाहनों की आवाजाही ना के बराबर देखने को मिल रही है। बंद समर्थकों ने राज्य सरकार के प्रस्तावित विधायक ट्राइबल बेल्ट और राभा हासांग स्वायत्तशासी परिषद इलाके को भी राजधानी की सीमा में शामिल किए जाने का विरोध करते हुए पूर्व की तरह इलाके को रखने की मांग की है। बता दें कि बंद समर्थकों ने जगह-जगह टायर जलाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों को तैनात किया है।

Next Story