Home > Archived > केंद्र सरकार अब बाजार में 5 और 100 रुपये का नया सिक्का लाएगी

केंद्र सरकार अब बाजार में 5 और 100 रुपये का नया सिक्का लाएगी

केंद्र सरकार अब बाजार में  5 और 100 रुपये का नया सिक्का लाएगी
X

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से ऐसे संकेत मिले है की वह जल्द ही 100 रुपये का सिक्का और 5 रुपये का नया सिक्का जारी करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण भारत के सुपरस्टार और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्रीरहे डॉ। एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी पर विशेष रूप से सरकार की तरफ से यह घोषणा की जाएगी। वर्तमान में चल रहे 10 रुपये और 5 रुपये के सिक्कों से यह सिक्का काफी अलग होगा। सिक्के पर एमजी रामचंद्रन की आकृति होगी और इसके नीचे 'डॉ एम जी रामचंद्रन जन्म शताब्दी' भी अंकित होगा।

ऐसा होगा नया सिक्का

100 रुपए सिक्के के अगले भाग के बीच में अशोक स्तंभ पर शेर का मुख होगा और इसके नीचे देवनागिरी लिपी में 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा। सिक्के के ऊपर रुपये का निशान और 100 रुपये का मूल्य भी छपा होगा। 100 रुपये का सिक्का चांदी, कॉपर, निकेल और जिंक से मिलकर बना होगा। 35 ग्राम वजन वाले इस सिक्के में 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर, 5-5 फीसदी निकल और जिंक होगा।

Updated : 13 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top