Home > Archived > सीएम योगी ने राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री से की मुलाकात

सीएम योगी ने राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री से की मुलाकात

सीएम योगी ने राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री से की मुलाकात
X

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह दिल्ली पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी अपने इस आधिकारिक दौरे के दौरान 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वो यहां से सीधे राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात की।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने राष्ट्रपति कोविंद से उनके 15 सितम्बर के प्रस्तावित दौरे पर भी चर्चा की। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी सीधे प्रधानमंत्री निवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात फ़िलहाल जारी है।

सूत्रों ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने पीएम मोदी से यूपी के विकास और वहां चल रही योजनाओं के बारे चर्चा कर रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने राज्य के ताजा हालातों के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी।

योगी आदित्यनाथ अपने आधिकारिक दौरे के दौरान राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद संसद भवन जाएंगे और लोकसभा सांसद पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ अब उत्तर प्रदेश से विधानपरिषद सदस्य चुन लिए गए हैं ।

Updated : 11 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top