बारिश में 50 फीसदी पिछड़ा ग्वालियर

ग्वालियर। बारिश के मामले में आषाढ़ के बाद सावन का महीना भी निराश कर गया। अब भादों पर आस टिकी है, लेकिन मौसम के जानकारों की मानें तो अब बारिश का आंकड़ा सामान्य स्तर तक पहुंच पाना संभव नहीं है क्योंकि ग्वालियर जिले में सामान्य के मुकाबले अब तक सिर्फ 50 फीसदी ही बारिश हुई है। अब वर्षा ऋतु में केवल एक महीना ही शेष बचा है और एक महीने में 50 फीसदी बारिश होने की उम्मीद दूर-दूर तक नहीं है।
मानसून के आगमन के बाद ग्वालियर जिले में अब तक एक बार भी जोरदार बारिश नहीं हुई है। आए दिन घुमड़ रहे घने काले मेघ कभी छुटपुट तो कभी रिमझिम बारिश तक ही सीमित हैं। हालांकि यहां एक पखवाड़े तक शांत रहने के बाद मेघों ने रविवार से बरसना शुरू किया है, लेकिन बादलों की गति काफी धीमी होने के चलते पिछले 24 घण्टों में केवल 27 मि.मी. ही बारिश हुई है। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार एक जून से अब तक ग्वालियर शहर में लगभग 300 मि.मी. और ग्रामीण क्षेत्र में 131 मि.मी. ही बारिश हुई है। इससे सूखे के हालात बने हुए हैं।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के मौसम विज्ञानी उमाशंकर चौकसे ने बताया कि झारखंड में बना ऊपरी हवाओं का चक्रवात अब छत्तीसगढ़ पहुंच गया है, जो मध्यप्रदेश के रीवा-सतना की ओर बढ़ रहा है। यह चक्रवात भी पूर्व की भांति गुना व झांसी होते हुए संभवत: राजस्थान की ओर जाएगा। इसके अलावा आगे बढ़ने के साथ ही यह चक्रवात कमजोर भी होता जा रहा है। इस वजह से अगले 24 घण्टे के अंदर ग्वालियर सहित आसपास के इलाकों में मध्यम गति से ही बारिश होने की संभावना है। श्री चौकसे ने बताया कि ग्वालियर जिले को तेज बारिश के लिए अब 14 से 15 अगस्त तक इंतजार करना पड़ेगा।
ग्वालियर का तापमान सबसे ज्यादा
मानसून कमजोर रहने की वजह से अन्य महानगरों की तुलना में ग्वालियर में तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। रक्षाबंधन के दिन सोमवार को दिन में बादल बिखरे रहने से तेज धूप निकली, जिससे दिन भर उमस भरी गर्मी का माहौल रहा और तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। हालांकि शाम करीब पौने पांच बजे के बाद मौसम बदला और लगभग आधा घण्टे तक रिमझिम बारिश हुई। इस दौरान महज 3.3 मि.मी. बारिश दर्ज की गई। इसके बाद शाम साढ़े सात बजे के बाद एक बार फिर छुटपुट बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घण्टे के दौरान भी हल्की बारिश ही होने की संभावना है। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार सोमवार को पिछले दिन की अपेक्षा अधिकतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 35.5 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा, जो औसत से 3.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इसी प्रकार सुबह हवा में नमी 85 और शाम को 93 फीसदी दर्ज की गई, जो सामान्य से क्रमश: 02 व 17 फीसदी अधिक है।