Home > Archived > राहुल पर हमले को लेकर सत्तापक्ष-विपक्ष में तीखी नोंकझोंक

राहुल पर हमले को लेकर सत्तापक्ष-विपक्ष में तीखी नोंकझोंक

राहुल पर हमले को लेकर सत्तापक्ष-विपक्ष में तीखी नोंकझोंक
X

नई दिल्ली। लोकसभा-राज्यसभा में मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर गुजरात में पथराव की घटना को लेकर विपक्ष ने भारी हंगामा किया। इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। कांग्रेस ने कहा, 'शहीद पूर्व प्रधानमंत्री राजीव के बेटे हैं राहुल, ऐसे हमलों से डरने वाले नहीं हैं।'

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सत्तापक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा, 'सदन में सरकार की तरफ से एक वक्तव्य आया था कि जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी आतंकी कर रहे हैं। गुजरात मे कौन से आतंकी आये? क्या भाजपा कार्यकर्ता आतंकी बनकर राहुल गांधी की जान लेना चाहते थे।'

खड़गे ने कहा, 'एक तरफ तो गोली मार के जान लेते हैं| दूसरी तरफ पत्थरबाजी कर राहुल जी की जान लेने की कोशिश गुजरात में की गई।' विपक्ष के तीखे हमले के जवाब में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'पथराव वाली घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। राहुल पुलिस की उपलब्ध कराई गाड़ी में नहीं बैठे। पहले भी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं रहे हैं राहुल, नहीं मानते बुलेटप्रूफ कार में जाने की बात।'

राजनाथ ने कहा, 'राहुल ने सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया| खुद को खतरे में डाला| राहुल गांधी क्षेत्रीय पुलिस की नहीं सुनते हैं| न ही एसपीजी सुरक्षा कर्मियों की, वो केवल अपने निजी सुरक्षा कर्मी की बात मानते हैं।' राजनाथ ने कहा, 'गुजरात सरकार सुरक्षा में चूक के कारणों का जांच कर रही है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।'

राजनाथ ने राहुल के विदेश दौरों पर सवाल उठाते हुए कहा, 'राहुल गांधी 2 साल में 6 बार 72 दिन विदेश दौरों पर बिना एसपीजी सुरक्षा कवर के गए। विदेश जाते हुए एसपीजी सुरक्षा छोड़ कर क्या करने जाते हैं राहुल गांधी? राजनाथ ने कहा, 'हम जानना चाहते हैं कि एसपीजी सुरक्षा मिली होने के बावजूद विदेशी दौरों पर इसे न लेकर राहुल क्या छिपाने का प्रयास कर रहे हैं।

Updated : 8 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top