Home > Archived > इटली में तूफान से तबाही, 3 मरे

इटली में तूफान से तबाही, 3 मरे

इटली में तूफान से तबाही, 3 मरे
X

रोम। काफी समय से लू का प्रकोप झेल रहे उत्तरी इटली में अब भीषण तूफान कहर बरपा रहा है। इसके कारण हुई दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, पुलिस ने कहा कि मरने वालों में बेल्जियम का एक 41 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल है। पूर्वोत्तर क्षेत्र फ्रुली के ट्रैमोंटिना घाटी में रेनबो गैदरिंग नामक काउंटर-कल्चरल ग्रीष्मकालीन शिविर के लिए बने एक तंबू पर एक पेड़ गिर जाने से उनकी मौत हो गई।

डोलोमाइट्स में मार्जिया त्योहार के दौरान तेज हवाओं के चलते एक और पेड़ उखड़कर गिर गया जिससे एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। इसी क्षेत्र के मारमोलादा में पहाड़ी रास्ते पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई।

स्कीइंग के लिए मशहूर पर्यटन स्थल कोर्टिना डीएमपेजो के बाहरी क्षेत्र में रविवार को मौसम सबंधी घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई। इसके अलावा गत गुरुवार को मध्य एवं दक्षिणी इटली में लू और कई हफ्तों तक सूखे के चलते जंगल में लगी आग की चपेट में आने से दो बुजुर्गों की मौत हो गई थी।

Updated : 7 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top