Home > Archived > सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव

सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव

सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव
X


अम्बिकापुर। सावन के अंतिम सोमवार को शिव भक्तों ने नगर के अलग-अलग मंदिरों में पहुंचकर अपनी इच्छाओं की पूर्ति की कामना के साथ पूजा-अर्चना की। ऊं नम : शिवाय, हर-हर महादेव की गूंज सुबह से शिवालयों में गूंजती रही।
सावन मास के अंतिम सोमवार को महिला-पुरूषों, युवा-युवतियों ने व्रत रखा। इसके साथ मंदिरों में अपनी और अपने परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।

नगर के शंकरघाट स्थित शिव मंदिर, मां दुर्गा शक्तिपीठ गांधी चौक मंदिर, मां काली मंदिर, संत हरकेवल मंदिर, नाग मंदिर, स्टेडियम कॉम्पलेक्स के पास स्थित शिव शक्ति मंदिर, सहित नगर के सभी देवालयों में सुबह से ही भक्तगणों की भीड़ दिखी।

संभाग के कैलाश गुफा, शिवपुर, देवगढ़ सहित विभिन्न शिवधामों में शिवलिंग को जल, दूध व बेलपत्र चढ़ाकर स्नान कराया और विधिवत पूजा-अर्चना की। बेलपत्रों से शिवलिंग की सज्जा देखते ही बन रही थी।

परिवार के सदस्यों के साथ नंगे पांव मंदिरों तक कई भक्त पहुंचे और पूजा पाठ कर परिवार की समृद्धि और खुशहाली की कामना कीे। व्रतियों के लियेे कई मंदिरों में समाज सेवी व ट्रस्ट द्वारा फलाहार और पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई थी।

Updated : 7 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top