पटना। पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने महागठबंधन तोड़ भाजपा के साथ सरकार बनाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जन-अभियान चलाने की ठानी है। पहले चरण में जनादेश अपमान यात्रा के तहत नौ एवं 10 अगस्त का कार्यक्रम तय किया है।
नौ अगस्त को मोतिहारी के गांधी मैदान में गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण और प्रार्थना सभा से यात्रा की शुरुआत होगी। दोपहर में पश्चिम चंपारण के माधोपुर में जनसभा के बाद सीतामढ़ी पहुंचकर रात में ठहरने का कार्यक्रम है। 10 अगस्त को दोपहर में सीतामढ़ी में और शाम में मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर में जनसभा कर पटना लौट आने का कार्यक्रम है। यात्रा के लिए आठ अगस्त को पटना से मोतिहारी रात में ही पहुंच जाएंगे।
Updated : 2017-08-05T05:30:00+05:30
Next Story