ई कॉमर्स साईट दे रही है रक्षाबंधन ऑफर, पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली । अगर अपनी बहिनों को एक शानदार 4g स्मार्टफोन का उपहार देना है तो आप यह रक्षाबंधन पर इसको पूरा कर सकते है, रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी है कि रक्षाबंधन के मौके पर ई-कॉमर्स साईट कई रक्षाबंधन ऑफर्स पेश करने जा रही है जहां आप इनका लाभ ले सकते है, रक्षाबंधन दौरान ई-कॉमर्स कम्पनी अपने ग्राहकों के लिये फ्लैट डिस्काउंट दे सकती है, और साथ में कई अन्य ऑफर्स पेश कर सकती हैं। बता दे कि इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में गुलाब कलर में आया ओप्पो एफ3
हम आपको बता दें कि रक्षाबंधन ई-कॉमर्स सेल के दौरान लेनोवो, वीवो सैमसंग, सोनी, अपने स्मार्टफोन पर 50 % डिस्काउंट का रक्षाबंधन तोहफ़ पेश कर सकता है, ई-कॉमर्स साईट अमेजन, फिल्प्कार्ट द्वारा यह ऑफर दिए जाने की उम्मीद है, यह प्रमुख ऑफर कम्पनी अपने ग्राहकों के लिये पेश कर सकती हैं।
अब पेटीएम यूजर्स फोनबुक कॉन्टेक्ट पर भेज सकेंगे सीधे पैसे
ई-कॉमर्स साईट के द्वारा इस प्रकार होगा ऑफर लेनोवो Z2 प्लस पर 43 फीसद का डिस्काउंट , हॉनर हाली 3 पर 31 फीसद डिस्काउंट, आईफोन 6 एस पर 12 फीसद डिस्काउंट, आई फ़ोन 5 एस पर 32 फीसद का डिस्काउंट, एचटीसी यू प्ले पर 29 फीसद डिस्काउंट , इंटेक्स एक्वा सुप्रीम + पर 52 फीसद का डिस्काउंट , आईफोन 7 पर 13 फीसद के डिस्काउंट , सैमसंग गैलेक्सी सी 7 प्रो पर 17 फीसद का डिस्काउंट पर उपलब्ध होगें ।