पीएमओ ने हरियाणा सरकार से मांगी रिपोर्ट, राष्ट्रपति ने की शांति बनाये रखने की अपील

पीएमओ ने हरियाणा सरकार से मांगी रिपोर्ट, राष्ट्रपति ने की शांति बनाये रखने की अपील
X


नई दिल्ली। हरियाणा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को बलात्कार के एक मामले में न्यायालय द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद सूबे के अलग-अलग इलाकों में हो रही हिंसक घटनाओं के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने राज्य सरकार से मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है।

राष्ट्रपति ने की शांति बनाये रखने की अपील

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में भड़की हिंसा पर चिंता व्यक्त की है| एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि ‘‘अदालत के फैसले के बाद सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान और हिंसा अत्यधिक निंदाजनक है| शांति बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों से अपील करता हूं|’’

हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम के अनुयायियों की ओर से सरकारी विभागों, कार्यालयों और संपत्तियों को निशाना बनाया जा रहा है। हिंसक घटनाओं में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया समेत कई गाड़ियों को आग के हवालेल कर दिया गया है।

राज्य में बने तनाव के माहौल के बीच केंद्रीय गृह सचिव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मौजूदा हालात की जानकारी दी है। जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर सरकार से रिपोर्ट तलब की है।

यौन शोषण के मामले में डेरा प्रमुख को 28 अगस्त को सुनाई जाएगी सजा, डेरा प्रवक्ता ने दी मीडिया को धमकी

Next Story