Home > Archived > लेफ्टीनेंट कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित 9 वर्ष बाद आए जेल से बाहर

लेफ्टीनेंट कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित 9 वर्ष बाद आए जेल से बाहर

लेफ्टीनेंट कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित 9 वर्ष बाद आए जेल से बाहर
X

मुंबई। 2008 में मालेगांव में हुए बम विस्फोट के तथाकथित आरोपी लेफ्टीनेंट कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित आखिरकार 9 वर्ष बाद जेल से बाहर आए। वे तलोजा कारागृह में बंद थे| जेल से छूटने के बाद पुरोहित को सेना की आगे की कार्रवाई के लिए मुंबई के कुलाबा में स्थित सेना के कार्यालय में लाया गया है। यहां पर कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वे पुणे के लिए रवाना हो जाएंगे।

गौरतलब है कि 2008 में मालेगांव में हुए बम विस्फोट मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह और लेफ्टीनेंट कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित को आरोपी बनाया गया है। अभी हाल ही में साध्वी प्रज्ञासिंह को जमानत मिल गई थी और अब कर्नल पुरोहित को भी जमानत मिल गई और वे तलोजा जेल से बाहर आ गए हैं। तलोजा जेल के बाहर समाचार कवरेज के लिए समाचार प्रतिनिधियों व छायाकारों की वहां पर भीड़ लग गई थी। बताया जाता है कि सेना के कुछ पुराने सहयोगी भी जेल के बाहर उनसे मुलाकात करने के लिए आए हुए थे। हालांकि पुरोहित ने मीडिया से कोई बात नहीं की और सुरक्षा व्यवस्था के बीच वे सेना कार्यालय के लिए रवाना हो गए।

Updated : 23 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top