उत्कल एक्सप्रेस हादसे का हुआ बड़ा खुलासा
मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर में हुए कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रैन हादसे में एक बड़ा गंभीर खुलासा हुआ है, जिसमे बताया गया है कि हादसे के समय ट्रैक के मरम्मत का कार्य चल रहा था, जो इस हादसे के पीछे एक बड़ी वजह है। इसके बारे में ट्रैन चालक को कोई सूचना नहीं दी गई थी। वही घटना के समय ट्रैन काफी तेज स्पीड में थी, चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने की भी कोशिश की, किन्तु यह हादसा एक बड़ी चूक के कारण हो गया। यदि इस लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है तो यह एक प्रकर का गंभीर अपराध है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है कि यह हादसा ट्रैक पर चल रहे कार्य के कारण हुई है।
हम आपको बता दें कि इस हादसे में करीब 20 से ज्यादा लोगो की मौत हो गयी है। वही 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैन के डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए है। वही कई डिब्बे पटरी से नीचे उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। यह घटना मुजफ्फरनगर के पास खतौली की बताई जा रही है। इस हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वही आसपास के लोगो तथा स्थानीय राहत कर्मियों द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पास खतौली में यह घटना हुई है। जहा पर कलिंग उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। यह ट्रैन पूरी से हरिद्वार जा रही थी। जिसमे इसके 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। राहत और बचाव दलों द्वारा ट्रैन के डिब्बों को काटकर लोगो को निकाला जा रहा है। वही अभी भी कई लोगो के फंसे होने कि अभी आशंका है। इस हादसे मरने वालो तथा घायलों की संख्या बढ़ सकती है। अभी राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। वही घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। इस ट्रैन को रात 9 बजे हरिद्वार पहुंचना था किन्तु रास्ते में ही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमे 20 लोगो की मौत हो गयी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैन के डिब्बे पास में एक मकान और स्कूल में घुस गए है।