पूर्वी चीन तट सीमा पर दो जहाज टकराये, तीन की मौत, 6 लापता
बीजिंग। पूर्वी चीन के फुजिआन प्रांत के तट पर दो जहाजों के टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग लापता हो गए | यह जानकारी शनिवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार घटना सुबह 5.30 बजे हुई जब दो कार्गो जहाज एक-दूसरे से टकरा गए जिसमें से 13 लोग पानी में गिर गए | बचाव दल के लोगों ने 4 लोगों को बाहर निकाला जिसमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी थी| बाकी के छह लोगों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार जिन दो दो जहाजों की टक्कर हुई उनमें 'एंडैसेंग' उत्तर चीन के हेबेई प्रांत का है | दूसरा जहाज 'ज़िन्दोंगयुआन' है जो पूर्वी चीन के अन्हुई प्रांत से हैं। सूत्रों ने बताया कि 'ज़िन्दोंगयुआन' दुर्घटना में डूब गया है ।
Next Story