Home > Archived > पीएम को मिले शिक्षा, स्वच्छता और पर्यावरण पर हजारों सुझाव

पीएम को मिले शिक्षा, स्वच्छता और पर्यावरण पर हजारों सुझाव

पीएम को मिले शिक्षा, स्वच्छता और पर्यावरण पर हजारों सुझाव
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से दिए जाने वाले राष्ट्र के नाम संबोधन में शामिल करने के लिए 8 हजार से अधिक सुझाव और विचार मिल चुके हैं| यह क्रम अभी जारी है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के लिए आम जनता से सुझाव मांगे थे जिस पर नरेंद्र मोदी एप पर 6 हजार से अधिक और माई गोव पोर्टल पर 2 हजार से अधिक सुझाव मिल चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि लोगों ने प्रधानमंत्री से अपने संबोधन में शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण , डिजिटलीकरण और बेटी पढ़ाओ से संबंधित सुझाव शामिल करने का आग्रह किया है।

उससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार की मन की बात में कह चुके हैं कि उन्हें कई सुझाव भाषण के लम्बा न रखने को लेकर मिले थे और वह कोशिश करेंगे की इस बार का उनका भाषण संक्षिप्त होगा।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री अपने बहुचर्चित कार्यक्रम मन की बात के लिए भी आम जनता के सुझाव पर आमंत्रित करते हैं।

Updated : 14 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top