बम की सूचना के बाद बढ़ी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा

बम की सूचना के बाद बढ़ी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा
X

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मण्डल के अंतर्गत आने वाले इटारसी रेलवे स्टेशन में शनिवार को बम की सूचना मिलने के बाद इटारसी से होकर जबलपुर के रास्ते गुजरने वाली ट्रेनों सहित मुख्य रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेल पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह की उपस्थिति में शनिवार को सुबह से लेकर देर रात तक बम निरोधक दस्ता एवं डॉग स्क्वॉयड ने सभी ट्रेनों को इंजन के पीछे लगी बोगी से लेकर गार्ड बोगी तक चेक किया, इसके बाद ट्रेनें आगे के लिए रवाना हो सकी। ट्रेनों की चेकिंग का यह क्रम रविवार को भी जारी है।

जीआरपी द्वारा चलाई गई सर्चिंग कार्रवाई के दौरान प्लेटफार्म एवं ट्रेन में मौजूद यात्रियों के बीच हडक़ंप की स्थिति बनी हुई है। बताया जाता है कि कुछ यात्रियों द्वारा शंका के समाधान के लिए लगातार चेकिंग दस्ते से कार्रवाई के संदर्भ में पूछताछ की गई, लेकिन दस्ते द्वारा यही बताया गया कि 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए सभी स्टेशनों में अलर्ट जारी किया गया है, ताकि यात्रियों के बीच दहशत का माहौल न बन सके। चेकिंग के दौरान जीआरपी डीएसपी भगत सिंह गोठरिया, रेलवे मजिस्ट्रेट कपिल सोनी जीआरपी थाना प्रभारी एमएल बर्मन सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Next Story