पीएम के संसदीय क्षेत्र में किंग खान और अनुष्का पर चढ़ा बनारस का जादू, खाया पान लगाया ठुमका

पीएम के संसदीय क्षेत्र में किंग खान और अनुष्का पर चढ़ा बनारस का जादू, खाया पान लगाया ठुमका
X


वाराणसी।
भले ही बॉलीबुड के किंग खान शाहरुख और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का जादू पूरे देश और दुनिया में हो। लेकिन दोनों सोमवार को बनारसी पान और अंदाज के दीवाने रहे। अपनी फिल्म "जब हैरी मेट सेजल" के प्रमोशन के लिए नगर में आये शाहरूख और अनुष्का नदेसर स्थित पंचसितारा होटल से पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट के लिए निकले तो नदेसर में मशहूर पान की दुकान देख गाड़ी रुकवा दी। इस दौरान शाहरूख ने अनुष्का के साथ पूरी टीम को पान खिलाया।

इस दौरान उन्हें देखने और हाथ मिलाने के लिए युवाओं का रेला उमड़ पड़ा। यहां से अभिनेता सीधे पहड़िया कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां लगभग पचास मिनट तक उन्होंने भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार मनोज तिवारी के साथ मौजूद सैकड़ों छात्र छात्राओं के साथ संवाद किया। इस दौरान शाहरुख व अनुष्का ने 'तू लगावलू जब लिपस्टिक' चर्चित भोजपुरी गाना गाने के साथ ठुमका भी लगाया। उसी समय बारिश होने लगी तो शाहरुख ने छात्राओं को रेन डांस के लिए कहा। इसके बाद डांस के स्टेप भी सिखाए। इसके पूर्व बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को देखने के लिए पूरे रास्ते भारी भीड़ जुटी रही।

बतादे, इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में शाहरुख एक पंजाबी मुंडे हैरी की भूमिका में नज़र आएंगे और यह फ़िल्म 4 अगस्त, 2017 को देशभर में रिलीज होगी।

Next Story