Home > Archived > इग्नू ने एम.फिल और पीएचडी में दाखिले की अंतिम तिथि बढी

इग्नू ने एम.फिल और पीएचडी में दाखिले की अंतिम तिथि बढी

इग्नू ने एम.फिल और पीएचडी में दाखिले की अंतिम तिथि बढी
X

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने अपने अधिकांश पाठ्यक्रमों में दाखिले की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है। इसके चलते अब पीएचडी और एमफिल में प्रवेश के लिए 3 अगस्त तक आवेदन किया जा सकेगा।

निदेशक अनुसंधान इकाई प्रो. के. बरिक ने मंगलवार को बताया कि इग्नू ने एम.फिल और पीएचडी में दाखिले की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 3 अगस्त कर दिया है। देशभर में चयनित परीक्षा केंद्रों में राष्ट्रीय स्तर पर 20 अगस्त (रविवार) को विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इग्नू में रसायन विज्ञान और भूगोल में एम.फिल., बायोकैमिस्ट्री, रसायन विज्ञान, फ्रेंच, जेंडर और विकास अध्ययन, भूगोल, भूविज्ञान, पत्रकारिता और जनसंचार, ललित कला, भौतिकी, रंगमंच कला, सांख्यिकी और महिला अध्ययन में पीएच.डी. के लिए आवेदन मांगे हैं।

उल्लेखनीय है कि इग्नू ने इससे पहले स्नात्कोत्तर, अंतरस्नातक, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम और सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रमों में दाखिला की अंतिम तारीख 31 जुलाई को बढ़ाकर 18 अगस्त कर दिया था।

Updated : 1 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top