Home > Archived > इस बार मात्र 2 घंटे 45 मिनट का रक्षाबंधन

इस बार मात्र 2 घंटे 45 मिनट का रक्षाबंधन

इस बार मात्र 2 घंटे 45 मिनट का रक्षाबंधन
X


कई सालों बाद इस बार सावन में पांच सोमवार का अद्भुत संयोग पड़ रहा है। सावन के आखिरी सेामवार 7 अगस्त को रक्षाबंधन पड़ रहा है। लेकिन इस दिन पूरे देश में चंद्र ग्रहण पड़ेगा। ऐसे में भद्रा और सूतकों के चलते राखी बांधने के लिये बहिनों को केवल 2 घंटे 54 मिनट का समय ही मिलेगा। भद्रा और सूतकों में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है।

ज्योतिष आचार्य पंडित कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया 6 अगस्त रविवार की रात्रि 22 बजकर 29 मिनट से भद्रा लग जायेंगी। जो 7 अगस्त रक्षाबंधन के दिन सुबह 11 बजकर 07 मिनट तक रहेंगी। वहीं इसी दिन 13 बजकर 52 मिनट से सूतक लग जायेंगे। ऐसे में बहिनों को इसी समयावधि दो घंटा 45 मिनट ही राखी बांधने के लिये शुभ रहेगा। इस दिन रात्रि में 22 बजकर 52 मिनट से 24 बजकर 48 मिनट तक संपूर्ण भारत में चंद्रग्रहण दिखेगा।

Updated : 9 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top