दो दिवसीय एज्युकेशन फेस्टिवल पांच अगस्त से जयपुर में आयोजित

दो दिवसीय एज्युकेशन फेस्टिवल पांच अगस्त से जयपुर में आयोजित


जयपुर।
राजधानी जयपुर में आगामी पांच अगस्त से देश का पहला एज्युकेशन फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जयपुर एग्जीबिशन एवं कनवोकेशन सेन्टर में आयोजित होने वाला दो दिवसीय यह फेस्टिवल राजस्थान को देश की शैक्षणिक (बौद्धिक) राजधानी के रूप में एक मंच प्रदान करेगा।

बता दे कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य की सम्भावनाओं को प्रदर्शित करना है। फेस्टिवल में विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रवर्तक, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, समाजसेवी, नीति निर्धारक, अभिभावक और विद्यार्थी भाग लेंगे तथा परस्पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

इस कार्यक्रम में बालिका शिक्षा, विश्व शान्ति में शिक्षा का महत्व, सकारात्मक शिक्षा तथा अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। इस उत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने दिल्ली में इस कार्यक्रम की घोषणा की थी।

Next Story