Home > Archived > कुश्ती में गोल्ड मेडल विजेता खिलाडियों का भव्य स्वागत

कुश्ती में गोल्ड मेडल विजेता खिलाडियों का भव्य स्वागत

झज्जर। हाल ही में आगरा में आयोजित हुई कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव शाहपुर में पहुंचने पर विजेता खिलाडियों का पंचायत की ओर से स्वागत किया गया। मुख्यअतिथि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के बेटे आदित्य धनखड़ ने दो लाख पचास हजार रूपये की सहायता राशि विजेता खिलाड़ियों के लिए घोषणा की।

रविवार को अपने गांव में पहुंचे विजेता निखिल 46 किलो भार में कुश्ती में खेलते हुए गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव शाहपुर का नाम रोशन किया। ग्राम पंचायत व ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत करते हुए अपने लाडलों को सिर आंखों पर बैठाया। ग्रामीणों ने विजेता खिलाड़ी को पुरे गांव में डोल नगाड़ों के साथ घुमाया। विजेता खिलाड़ी की उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है।

प्रतियोगिता में हरियाणा, जयपुर, चंडीगढ, नारनौल, दिल्ली आदि से सकैड़ों की संख्या में खिलाडिय़ों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विजेता खिलाड़ी को गांव की अनेकों पंचायतों ने नकद राशि भेंट कर हौसला बढ़ाया।

Updated : 30 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top