यह मिश्रित उपलब्धियों का सप्ताह रहेगा। सप्ताह के शुरु और आखिर में इरादे पूरे होने, लाभ होने से, आनन्ददायक वातावरण मिलने से तथा पारिवारिक सुख सौहार्द बढ़ने से प्रसन्नता रहेगी रवि, सोम, मंगल, शुक्र, शनिवार इस लिहाज से उत्तम व आशाजनक हैं। जबकि बुधवार गुरुवार अनियमित दिनचर्या, मतभेद संशय के दिन रह सकते हैं।
Updated : 2017-07-30T05:30:00+05:30
Next Story