इस्राइल : संवेदनशील धार्मिक स्थलों पर मेटल डिटेक्टर इस्तेमाल पर लगेगी रोक

यरूशलेम। इस्राइल के मंत्रियों ने यरूशलेम के अत्यधिक संवेदनशील धर्मस्थलों पर मेटल डिटेक्टर के इस्तेमाल को बंद करने का निर्णय लिया है। नई सुरक्षा व्यवस्था के बाद वहां व्यापक स्तर पर हिंसा हुई थी।
हम आपको बता दें कि मेटल डिटेक्टरों को हटाए जाने को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी दबाव बनाया गया था और चेतावनी दी गई थी कि इससे अशांति का माहौल बन सकता है और हिंसा इस्राइल तथा फलस्तीन क्षेत्र से बाहर तक फैल सकती है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्नयाहू के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस्राइल सुरक्षा मंत्रिमंडल ने सुरक्षा निकायों द्वारा दिए उन अनुरोधों को स्वीकार कर लिया है जिनमें सुरक्षा निरीक्षण के लिए मेटल डिटेक्टर के स्थान पर आधुनिक सुरक्षा तकनीकों एवं अन्य माध्यमों का इस्तेमाल किए जाने की बात कही गई थी।
जानकारी मिली है कि आदेश के बारे में पता चलते ही सैकड़ों फलस्तीनी हरम अल-शरीफ मस्जिद के परिसर के प्रवेश द्वार के पास जश्न मनाने के लिए एकर्तित हुए। अत्याधुनिक तकनीक के बारे में मंत्रिमंडल की ओर से तत्काल कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई। हालांकि इस सप्ताह की शुरूआत में प्रवेश द्वार पर कैमरे लगा दिए गए थे।
***
और पढ़े...