Home > Archived > भारत-चीन विवाद के बीच पाक साध रहा अपना हित, बासित ने की चीन से बात-चीत

भारत-चीन विवाद के बीच पाक साध रहा अपना हित, बासित ने की चीन से बात-चीत

भारत-चीन विवाद के बीच पाक साध रहा अपना हित, बासित ने की चीन से बात-चीत
X


नई दिल्ली।
भारत-चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर माहौल पहले ही खराब है, चीनी मीडिया समय-समय पर भारत को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहा है। इसी बीच पाकिस्तान भी इस मसले को भुनाने की फिराक में दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने चीन के उच्चायुक्त लू झाओहुई से मुलाकात की है। इसके बाद वो जल्द ही भूटान के उच्चायुक्त वेटसॉप नमगेल से भी मिल सकते हैं।

बता दें कि बासित ने चीनी राजदूत से बुधवार को बात-चीत की और वो जल्द ही भूटान के राजदूत से भी मिलेंगे। कुल मिलाकर इन बातों से यह स्पष्ट हो रहा है कि भारत-चीन विवाद के बीच पाकिस्तान अपनी टांग अड़ाना चाहता है। इस विवाद के बीच वो अपना हित साध रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बासित दोनों देशों के राजदूतों से मिलकर डोकलाम विवाद पर बात-चीत चाहते हैं। बासित ने राजदूत के तौर पर भारत में अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है और वह अगले महीने पाकिस्तान वापस जा सकते हैं।

हम आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच चुंबी घाटी स्थित डोकलाम में चीन द्वारा सड़क बनाए जाने को लेकर विवाद चल रहा है। डोकलाम भूटान का हिस्सा है जहां सड़क बनाने को लेकर भारत और भूटान दोनों ही चीन का विरोध कर रहे हैं।

***

और पढ़े...

ट्रंप-मैटिस ने कहा - आईएसआईएस के खिलाफ जंग जीत रहा है अमेरिका

इटली में सड़क हादसे में पंजाब के नौजवान की मौत, विदेश मंत्रालय से शव मंगवाने की गुहार

यूएस ने पाकिस्तान को बताया आतंकियों को शरण देने वाला देश

Updated : 21 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top