इस तारीख को चुना जायेगा टीम इंडिया का हेड कोच

इस तारीख को चुना जायेगा  टीम इंडिया का हेड कोच
X


नई दिल्ली।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हेड कोच चुने जाने को लेकर काफी उठापटक देखने को मिल रही है। ऐसे में क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के तीन सदस्य सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली भी काफी तंग हालात में दिख रहे हैं। ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस बात का खुलासा किया है कि टीम इंडिया के लिए हेड कोच का चुनाव 10 जुलाई को कर लिया जाएगा।

बता दे गांगुली ने कहा, कि भारतीय टीम के नये कोच का चयन करने के लिये साक्षात्कार दस जुलाई को मुंबई में होंगे। तीन सदस्यीय सीएसी में इस पूर्व कप्तान के अलावा सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं। गांगुली ने लाड्रस में तीन और चार जुलाई को होने वाली एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति की बैठक में भाग लेने के लिये लंदन रवाना होने से पहले मीडिया से कहा कि साक्षात्कार दस जुलाई को मुंबई में होंगे। कोच पद के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि नौ जुलाई है।

Next Story