Home > Archived > अमेरिका ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को दिया झटका, शर्तें की सख्त

अमेरिका ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को दिया झटका, शर्तें की सख्त

अमेरिका ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को दिया झटका, शर्तें की सख्त
X


वॉशिंगटन।
अमेरिका ने आतंकवाद पर एक बार फिर से पाकिस्तान को झटका दिया है। अमेरिका की प्रतिनिधि सभा रक्षा क्षेत्र में पाकिस्तान को दी जाने वाली फंडिंग की शर्तों को और कडा करने जा रही है। यूएस की प्रतिनिधी सभा ने पाकिस्तान को दी वाली फंडिंग की शर्तों को सख्त करने के लिए 3 विधायी संशोधनों पर वोट किया है। इसमें यूएस ने शर्त रखी है कि फंडिंग पाने के लिए आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करनी पडेगी। साथ ही यूएस ने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने आतंकवादियों को मदद देना बंद नहीं किया तो पाकिस्तान को दी जाने वाली फंडिंग बंद करद दिया जाएगा। साथ ही पाकिस्तान को अमेरिका की सख्त कार्रवाई का भी सामना करना पड सकता है। शुक्रवार को कांग्रेस की निचली सदन ने 651 अरब डॉलर वाले नेशनल डिफेंस अथॉराइजेशन एक्ट 2018 के इन तीनों विधायी संशोधनों को ध्वनिमत से पारित कर दिया। सदन ने 81 के मुकाबले 344 मतों से इसे पारित किया है।

हम आपको बता दें कि अब पाकिस्तान को फंड लेने से पहले प्रमाणित करना होगा कि वह इस्लामाबाद ग्राउंड्स लाइंस ऑफ कम्यूनिकेशन पर सुरक्षा बनाए रख रहा है। ज्ञातव्य है कि इस्लामाबाद ग्राउंड्स लाइंस ऑफ कम्यूनिकेशन सैन्य यूनिट्स को आपूर्ति मार्ग से जोडने वाला मार्ग है और सैन्य साजो-सामान को लाने-ले जाने का अहम रास्ता है। साथ ही अमेरिका ने यह शर्त भी रखी है कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान से लगी अपनी सीमा पर हक्कानी नेटवर्क सहित अन्य आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए अफगानिस्तान सरकार के साथ सहयोग करना होगा। साथ ही यूएस ने संशोधन में यह प्रस्ताव भी रखा है कि जब तक सेक्रटरी ऑफ स्टेट यह पुष्टि न कर सकें कि पाकिस्तान अमेरिका द्वारा घोषित किसी भी आतंकवादी को सैन्य, वित्तीय मदद या साजो-सामान उपलब्ध नहीं करा रहा, तब तक पाकिस्तान को दिया जाने वाला फंड जारी न किया जाए।

***

और पढ़े....

अमेरिका में भारत के साथ सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने पर विधेयक पारित

संयुक्त राष्ट्र साझेदारी कोष में भारत ने जमा कराए अतिरिक्त 6.5 करोड़

Updated : 15 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top