Home > Archived > कनाडा के जंगलों में लगी भीषण आग, 14 हजार लोगों हुए घर से बेघर

कनाडा के जंगलों में लगी भीषण आग, 14 हजार लोगों हुए घर से बेघर

कनाडा के जंगलों में लगी भीषण आग, 14 हजार लोगों हुए घर से बेघर
X


कैलगरी।
कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया इलाके में दावानल (जंगल में आग) के कारण लगभग 14 हजार लोगों को अपने घरों को छोडऩा पड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में दावानल की दो सौ से ज्यादा घटनाएं हुई है जिसमें से कम से कम दस रिहाइशी इलाके के पास है।

हम आपको बता दें कि आग के कारण 93,900 एकड़ जमीन पूरी तरह तबाह हो गई थी। इससे किसी के हताहत या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन 14,000 लोगों को अपने घरों को छोडऩे के लिए मजबूर होना पड़ा है।

जानकारी मिली है कि जंगल में भीषण आग ने लकड़ी और खनन उद्योग के कार्यों को बुरी तरह से प्रभावित किया है। आग की चपेट में आने से एक क्षेत्रीय बिजलीघर के उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

Updated : 11 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top