Home > Archived > अजहर को पीछे छोड़, आगे निकले महेंद्र सिंह धोनी

अजहर को पीछे छोड़, आगे निकले महेंद्र सिंह धोनी

अजहर को पीछे छोड़, आगे निकले महेंद्र सिंह धोनी
X


एंटीगा।
वेस्टइंडीज और भारत के बीच शुक्रवार को एंटीगा में खेले गए तीसरे एक दिवसीय मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 93 रनों से शिकस्त दे दी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए। इसके बाद 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 38.1 ओवर में 158 रनों पर सिमट गई। भारत ने मुकाबला 93 रनों से मैच जीता। भारत की इस जीत में महेंद्र सिंह धौनी ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में 78 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने के दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया।

धौनी अब वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अजहर से आगे निकल गए हैं। वह अब इस सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि अजहर ने 334 वनडे मैचों की 308 पारियों में 9378 रन बनाए थे। उनका बल्लेबाजी औसत 36.92 रहा।

धौनी ने अभी तक 294 वनडे मैचों की 254 पारियों में 51.31 की औसत से 9442 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 89.14 है। धोनी अब सचिन तेंडुलकर (18426), सौरभ गांगुली (11221) और राहुल द्रविड़ (10768) से पीछे हैं। इतना ही नहीं वह वनडे में कुल 70 बार नॉट आउट रहे हैं। इस मामले में वह अब केवल साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पॉलक और श्री लंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास से ही पीछे हैं। दोनों वनडे इंटरनैशनल में 72 बार नॉट आउट रहे हैं।

Updated : 1 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top