Home > Archived > लहंगे के साथ-साथ दुपट्टे पर भी दे ध्यान

लहंगे के साथ-साथ दुपट्टे पर भी दे ध्यान

लहंगे के साथ-साथ दुपट्टे पर भी दे ध्यान
X

शादी की डेट फिक्स होने के बाद ही दुल्हन के मन में लहंगे को लेकर कंफ्यूजन होता है, यह बहुत टफ टास्क. बहुत सी दुल्हन पहले जूलरी खरीद लेती है उसके बाद लहंगा. लहंगे के लिए कई डिजाइंस और पैटर्न को देख देख कर कन्फ्यूज होना लाजमी है|

जल्दबाजी में लहंगा खरीदने में कई बार गल्तिया हो जाती है. जाने-अनजाने में ट्रेंड और स्टाइल के कारण कम्फर्ट जोन की अनदेखी न करे. याद रखे, आपको लम्बे समय तक लोगों से मिलना है, स्टेज पर बैठना है इसलिए लहंगा चुनते समय ध्यान रखे.केप स्लीव बेशक आपके लुक को मॉडर्न बनाते है मगर हर बॉडी टाइप को सूट नहीं करते है. स्लीवलेस, फूल स्लीव्स और एल्बो स्लीव्स भी चुनते समय सीजन और कम्फर्ट जोन का ध्यान रखे|

अधिकतर दुल्हन सिर्फ लहंगे पर ध्यान देती है, मगर दुपट्टे तरफ उनका ध्यान नहीं जाता. याद रखे, ऐसे दुपट्टे का चुनाव करे, जिसे आसानी से ड्रेप किया जा सके. दुपट्टा ड्रेपिंग के बाद आपकी जूलरी और लहंगे के ब्लाउज को डिस्टर्ब न करे, इस बात का भी ध्यान रखे. एक ही पैटर्न के आउटफिट के बजाय डिफरेंट कट्स और स्टाइल वाले आउटफिट ट्राय करे. जरूरी नहीं हर फंक्शन में लहंगा पहने, क्रॉप-टॉप स्कर्ट या प्लाजो और कुरता भी पहन सकती है|

Updated : 8 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top