पंजाब: ऑपरेशन ब्लूस्टार की 33वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे

पंजाब: ऑपरेशन ब्लूस्टार की 33वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे

अमृतसर। पंजाब के स्वर्णमंदिर में देश विरोधी नारे लगे। दरअसल ऑपरेशन ब्लूस्टार की 33वीं बरसी के मौके पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आज खालिस्तान जिंदाबाद के नारे गले। इस मौके पर कई सिख संगठन वहां मौजूद थे और उन्होनें नारेबाजी की। ज्ञातव्य है कि कई सिख संगठनों ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी मनाने का ऐलान किया था। सिख संगठनों के इस ऐलान के बाद स्वर्ण मंदिर में पंजाब पुलिस ने एतिहात के तौर पर सुरक्ष बढा दी थी। वहीं केन्द्रीय मंत्रालय ने पंजाब पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे।

गौरतलब है कि पंजाब में पिछले कुछ दिनों के भीतर कार लूटपाट की 12 घटनाएं केंद्रीय जांच एजेंसियों के शक के दायरे में थी। केन्द्र को आशंका है कि ब्लू स्टारन ऑपरेशन की 33वीं बरसी के मौके पर फिदायीन आतंकी इन कारों का इस्तेमाल कर किसी बडी आतंकी घटना को अंजाम दे सकते हैं। ज्ञातव्य है कि कार लूट की ये घटनाएं भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे इलाकों में हुई हैं. जिसके चलते पंजाब पुलिस को अलर्ट जारी किया गया है।

Next Story