Home > Archived > पीआईसीयू में एसी बंद होने के बाद भी वसूला जा रहा एसी का शुल्क

पीआईसीयू में एसी बंद होने के बाद भी वसूला जा रहा एसी का शुल्क

पीआईसीयू में एसी बंद होने के बाद भी वसूला जा रहा एसी का शुल्क
X

मामला एक निजी अस्पताल का, परिजनों ने की शिकायत

ग्वालियर/सुजान सिंह। भीषण गर्मी में इन दिनों शासकीय अस्पतालों सहित निजी अस्पतालों में मरीजों की लाइन लगी हुई है, जिसका फायदा इन दिनों निजी अस्पतालों में खूब उठाया जा रहा है। जिसका एक मामला सोमवार को सामने आया जब गोला का मंदिर स्थित एक निजी अस्पताल के पीआईसीयू में भर्ती बच्चों की गर्मी के कारण हालत खराब होती देख परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से शिकायत दर्ज कराई, साथ ही अस्पताल पर आरोप लगाए कि एसी खराब होने के बाद भी अस्पताल द्वारा उनसे एसी का शुल्क वसूला जा रहा है।

जानकारी के अनुसार डबरा निवासी लक्ष्मण अपने बच्चे नरेन्द्र को विगत दिवस उपचार के लिए लेकर पहुंचे थे, जहां चिकित्सकों ने उनके बच्चे को पीआईसीयू में भर्ती करवा दिया था। लेकिन विगत दिनों शनिवार से पीआईसीयू का एसी बंद पड़ा हुआ है, जिससे उनके बच्चे को परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि एसी खराब होने की शिकायत उन्होंने कई बार चिकित्सकों से की, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी। लक्ष्मण ने अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा कि चिकित्सकों द्वारा उनसे रोज पीआईसीयू का चार्ज लिया जा रहा है, इससे अच्छा तो वह समान्य रूम में ही अपने बच्चे का उपचार करा लेते। इतना ही नहीं पीआईसीयू में भर्ती अन्य बच्चों के परिजनों ने भी यही शिकायत दर्ज कराई, फिर भी प्रबंधन द्वारा एसी ठीक नहीं कराया गया।

Updated : 6 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top