भारत - अमेरिका : व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी का ट्रम्प ने किया स्वागत
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे। व्हाइट हाउस पहुंचने पर राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी ने पीएम मोदी की अगवानी की। पीएम मोदी का ट्रंप और उनकी पत्नी ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप का आभार व्यक्त किया। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री के लिए 'वर्किंग डिनर' का आयोजन किया। पीएम मोदी ने रविवार को वॉशिंगटन में दुनिया के टॉप 21 सीईओ से मुलाकात की और उन्हें भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया। पीएम मोदी और ट्रंप की आज की इस मुलाकात पर दुनिया भर की नजरें टिकी हुई हैं।
भव्य स्वागत और सम्मान के लिए मोदी ने ट्रंप का किया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से मोदी की यह पहली मुलाकात थी। मीडिया खबरों के मुताबिक व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से मेरा ओर मेरे प्रतिनिधिमंडल भव्य स्वागत और सम्मान किया है, ये मेरे सवा सौ करोड़ देशवासियों का सम्मान है। मैं इसके लिए राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी का ह्रदय से धन्यवाद करता हूं।
वहीं ट्रंप ने भी मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी व्हाइट हाउस में आए ये मेरे लिए सम्मान की बात है। वो एक अच्छे प्रधानमंत्री हैं और आर्थिक रुप से भारत में अच्छा काम कर रहे हैं। इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।
इसके पहले, एक ट्वीट में प्रधानमंत्री को अपना अच्छा दोस्त बताया था। इस मुलाकात से दोनों के बीच रक्षा और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के संबंध में चर्चा होने अटकले लगाई जा रही हैं।