Home > Archived > सांसद प्रभात झा ने रेल मंत्री को लिखा सुझाव पत्र

सांसद प्रभात झा ने रेल मंत्री को लिखा सुझाव पत्र

सांसद प्रभात झा ने रेल मंत्री को लिखा सुझाव पत्र
X

ग्वालियर-चम्बल में रेल सुविधाएं बढ़ाने

ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर व चम्बल अंचल में रेल सुविधाएं बढ़ाने और ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों के सौंदर्यीकरण के लिए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखा है।

सांसद श्री झा ने पत्र में आगरा-शटल को गुना तक करने, गुना-ग्वालियर एवं ग्वालियर-इटावा खण्ड सेक्सन की गाड़ियों की गति बढ़ाने, ग्वालियर-गुना-भोपाल एक्सप्रेस की गति बढ़ाने व एसी चेयर कार का एक कोच लगाए जाने की मांग की है।

इसी प्रकार ग्वालियर-इन्दौर के बीच जन शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन करने, ग्वालियर रेलवे स्टेशन को चारों ओर से बंद करने, माल गोदाम को शीघ्र रायरू स्टेशन स्थानांतरित करने, अगरा-झांसी के बीच गाड़ियों में डिब्बे बढ़ाने, ग्वालियर स्टेशन पर आॅटो और पेड टैक्सी सुविधा उपलब्ध कराने, ग्वालियर-श्योपुरकलां नैरोगेज गाड़ी की लाइन को ब्रोडगेज में परिवर्तित करने, भिण्ड-इटावा रेल लाइन पर साधारण सवारी गाड़ी की जगह डीएमयू गाड़ियों का संचालन सुबह-शामकरने, झांसी-ग्वालियर-आगरा खण्ड पर साधारण सवारी की जगह मेमू गाड़ियों का संचालन करने, मानिकपुर के साथ खजुराहो जाने वाली यूपी संपर्क क्रांति का ग्वालियर में ठहराव कराने, बैंगलोर राजधारी एक्सप्रेस का ग्वालियर में दो मिनट का ठहराव कराने, मुजफ्फरपुर सूरत, गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस को इटावा-भिण्ड-ग्वालियर होकर चलाने, भिण्ड-इटावा से होकर कटियार-न्यू जलपाईगुड़ी के लिए एक अतिरिक्त गाड़ी ग्वालियर से संचालित करने, ग्वालियर-इन्दौर-ग्वालियर-दिल्ली के बीच संचालित कुछ गाड़ियों के समय में कटौती करने, शताब्दी एवं राजधानी एक्सप्रेस के एलएचव्ही रैंक से चलने वाली समस्त गाड़ियों का समय इन गाड़ियों की तरह निर्धारित करने।

साथ ही अमृतसर-नागपुर को बैंगलोर तक बढ़ाने, एलटीटी-एचडब्ल्यू का ठहराव ग्वालियर में करने, ऊपरी पुल स्वचलित सीढ़ियों एवं लिफ्ट की तरह स्टेशन में सब-वे बनाने, चंदेरी के रास्ते पिपराई गांव और ललितपुर को जोड़ने वाली लाइन का निर्माण कार्य शीघ्र कराने, ग्वालियर-भोपाल ग्वालियर जनशताब्दी एक्सप्रेस चलाई जाने, भोपाल से मुम्बई के लिए सीधी एक्सप्रेस का प्रावधान करने एवं भोपाल से पटना-मुजफ्फरपुर के लिए एक गाड़ी का प्रावधान करने की मांग पत्र में की गई है। श्री झा ने रेल मंत्री से पत्र में दिए गए सुझाव पत्र पर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

Updated : 25 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top