Home > Archived > त्रिदिवसीय ध्यान योग प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 से

त्रिदिवसीय ध्यान योग प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 से

इलाहाबाद। श्री रामचन्द्र मिशन हार्ट फुलनेस संस्थान के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर त्रिदिवसीय ध्यान योग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जनपद के कुल 22 विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जायेगा।
रामचन्द्र मिशन की जोनल एवं केन्द्र प्रभारी प्रतिमा श्रीवास्तव के अनुसार हार्ट फुलनेस संस्था के अन्तर्राष्ट्रीय मार्गदर्शक कमलेश डी. पटेल द्वारा वीडिओ के माध्यम से तनाव मुक्त के साथ ध्यान, आन्तरिक स्फूर्तीकरण के साथ ध्यान तथा आन्तरिक स्वः के साथ जुड़ने की प्रक्रिया के साथ ध्यान का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह कार्यक्रम पूर्णतया निःशुल्क है। इस त्रिदिवसीय प्रशिक्षण को प्राप्त कर व्यक्ति भौतिक जीवन के साथ आध्यात्मिकता का संतुलन, एकाग्रता, मानसिक, शारीरिक तथा क्रियात्मक कुशलता के साथ तनाव मुक्त जीवन की कला सीख सकते हैं। 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मलित हो सकते हैं।

अंदावा केन्द्र के प्रभारी वी.पी सिंह ने बताया है कि 21 जून की सुबह सात से आठ बजे तक एक घण्टे का कार्यक्रम लगतार 22 एवं 23 जून को भी आयोजित किया जायेगा। केन्द्र प्रभारी के अनुसार रामचन्द्र मिशन आश्रम मुण्डेरा, अंदावा, अल्लापुर, सोहबतियाबाग, गोविन्दपुर, सुलेमसराय, जागृति हास्पिटल, मेंहदौरी कालोनी, एयरफेर्स मुख्यालय, रेलवे तकनीकी केन्द्र, बमरौली, धाता, बामपुर, थरवई, हंडिया, कनकपुर, सहसों, शिवशक्ति मन्दिर एडीए कालोनी, झूंसी, हनुमानगंज, फूलपुर, नैनी आदि केन्द्रों पर उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

Updated : 17 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top