आरपीएफ को मिला किसानों के पटरी पर आने का मूवमेंट

पटरियों पर कराई पेट्रोलिंग, 12 से 3 बजे तक संभाला मोर्चा
ग्वालियर,न.सं.। किसानों ने शुक्रवार को पूरे देश में हाइवे जाम करने का ऐलान किया था। वहीं रेलवे को मिली गोपनीय रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को इलाहाबाद ने झांसी में बैठे रेलवे अधिकारियों व आरपीएफ को इस आंदोलन से अवगत कराया। जिसके बाद झांसी में बैठे अधिकारियों ने झांसी से लेकर मुरैना तक के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान आंदोलन का असर रेल पटरी पर भी दिखाई दे सकता है। जिसके बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने मोर्चा संभाला। सुबह से दोपहर 3 बजे तक रेलवे पुलिस फोर्स की टुकड़ी इस मार्ग पर गश्त कर रही है। कहीं अप्रिय स्थिति हो तो रेलवे को सूचना देकर यात्रियों को असुविधा से बचाया जा सके।
शुक्रवार को आरपीएफ थाना प्रभारी आनंद स्वरूप पांडे व जीआरपी थाना प्रभारी ने सुबह से रेलवे स्टेशन के आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया, व जो स्थान संवेदनशील हैं उन स्थानों पर आरपीएफ व जीआरपी ने अपने-अपने जवान तैनात कर दिए हैं।
बानमोर, बिरला नगर, व रायरू पर तैनात रहे जवान
किसानों के पटरी पर आने का मूवमेंट मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी ने अपने जवानों को बिरला नगर, बानमौर व रायरू पर तैनात कर दिया था। ताकि किसान पटरी पर न आ सकें। वहीं ग्वालियर के आउटर पर जीआरपी के जवान पेट्रोलिंग करते नजर आए।
इनका कहना
‘‘शुक्रवार को किसानों के पटरी पर आने का मूवमेंट हमें मिला था, जिसके बाद से छोटे स्टेशनों के साथ ग्वालियर स्टेशन पर अतिरिक्त बल तैनात किया था। ’’
आनंद स्वरूप पांडे
आरपीएफ निरीक्षक