आरोपी की बुद्धि सही है, उसे कोई मानसिक बीमारी नहीं है

आरोपी की बुद्धि सही है, उसे कोई मानसिक बीमारी नहीं है
X

मेडीकल बोर्ड ने न्यायालय में पेश की रिपोर्ट
पिता के स्थान पर पुत्र ने दी थी परीक्षा


ग्वालियर।
मेडीकल बोर्ड ने विशेष न्यायालय में अपनी जांच रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि शिक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े के आरोपी की मानसिक हालत बिलकुल सही है। मानसिक अरोग्यशाला में आरोपी सतेन्द्र सिंह को दस दिन की निगरानी पर रखा गया था, जहां उसकी बुद्धि सही प्रतीत हो रही है।

सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक सौरभ वर्मा ने बताया कि विशेष न्यायालय द्वारा गठित मेडीकल बोर्ड ने शुक्रवार को अपनी जांच रिपोर्ट न्यायालय में पेश कर दी है। शिक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा घोटाले के प्रकरणों के लिए गठित विशेष न्यायालय में इस मामले की सुनवाई 21 जून को होगी। श्री वर्मा के अनुसार आरोपी के पिता ने वर्ष 2011 में शिक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा का आवेदन भरा था, लेकिन पिता के स्थान पर पुत्र परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था। इस प्रकरण की ट्रायल शुरू होने के दौरान आरोपी ने आवेदन देकर कहा था कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इस कारण ट्रायल समाप्त कर दी जाए। सीबीआई के अधिवक्ता ने उसके आवेदन का विरोध करते हुए कहा था कि आरोपी के खिलाफ हमारे पास पर्याप्त साक्ष्य हैं और वह ट्रायल से बचना चाहता है। न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी की मेडीकल बोर्ड से जांच कराने का आदेश दिया था।

दूसरी बार में उपस्थित हुआ आरोपी

मेडीकल बोर्ड के चिकित्सकों ने आरोपी सत्येन्द्र को जांच के लिए आने को कहा तो वह इससे बचने के लिए बहाने बनाता रहा। इसके बाद वह जांच कराने के लिए उपस्थित हुआ तो बोर्ड में शामिल मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश उदैनिया ने कहा कि आरोपी की बुद्धि सही है और उसे किसी भी प्रकार की मानसिक बीमारी नहीं है। यहां बता दें कि ग्वालियर में अपने प्रकार का यह पहला प्रकरण है, जिसमें आरोपी ने इस तरह का बयान दिया था। इसमें सीबीआई ने पूरक चालान पेश कर दिया था। न्यायालय में आरोपी के खिलाफ आरोप भी तय कर दिए थे।

Next Story