Home > Archived > भारत में 2021 तक दोगुने हो जाएंगे इंटरनेट यूजर्स

भारत में 2021 तक दोगुने हो जाएंगे इंटरनेट यूजर्स

भारत में 2021 तक दोगुने हो जाएंगे इंटरनेट यूजर्स
X

नई दिल्ली। भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या साल 2021 तक दोगुनी हो जाएगी। 2016 के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 37.3 करोड़ याने कुल आबादी का 28 फीसदी लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं, अंर्तराष्ट्रीय कंपनी सिस्को की हालिया रिपोर्ट की मानें तो साल 2021 तक भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या अनुमानित 82.9 करोड़ हो जाएगी, जो कुल आबादी का करीब 59 फीसदी होगा। इस तरह भारत की आधे से ज्यादा जनसंख्या इंटरनेट उपभोक्ता हो जाएगी।

सिस्को विजुुअल नेटवर्किंग इंडेक्स (वीएनआई) रिपोर्ट के मुताबिक 2016 से 2021 के बीच सकल आईपी ट्रैफिक में 4 गुना वृध्दि होने का अनुमान है। ये वृध्दि 30 फीसदी चक्रित वार्षिक वृध्दि दर से होगी, जो 2016 में 1.7 एग्जाबाइट्स प्रति माह से बढ़कर 2021 तक 6.5 एग्जाबाइट्स डेटा प्रति माह तक पहुंच जाएगी। इसी तरह इंटरनेट ट्रैफिक में 76 फीसदी हिस्सेदारी वीडियो की होगी। अभी 2016 तक वीडियो कंटेंट की हिस्सेदारी 57 फीसदी है। जो 2021 तक 84 बिलियन इंटरनेट वीडियो मिनट प्रति माह तक हो जाएगा याने 32 हजार वीडियो मिनट प्रति सेंकेड।

सिस्को इंडिया के प्रमुख संजय कौल ने कहा कि भारत में मोबाइल नेटवर्क, उपकरण एवं कनेक्शन, हर क्षेत्र स्मार्ट होता जा रहा है। अब टू-जी से 3जी, 4जी और बेहतर बैंडविथ की ओर नेटवर्क बढ़ रहे हैं। जिसका सीधा प्रभाव मोबाइल और वाई-फाई ट्रैफिक बढ़ने के रुप में सामने आ रहा है।

Updated : 10 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top