मिश्रा ने फिर फोड़ा केजरीवाल एंड कंपनी पर भ्रष्टाचार का बम,आसिम खान ने भी लगाया आरोप
नई दिल्ली। आप सरकार के पूर्व जल एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने लगातार दूसरे दिन केजरीवाल एंड कंपनी पर भ्रष्टाचार का जोरदार बम फोड़ा है। सोमवार को कपिल मिश्रा ने अपने पूर्व में लगाये आरोपों को स्पष्ट करते हुए उन्हें विस्तार दिया है। जिससे दिल्ली सरकार एवं आप में खलबली मच गई। कपिल मिश्रा ने कहा कि संजय सिंह एवं आशुतोष मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन पर लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों की डिटेल एवं सबूत मांग रहे हैं। मैं आज उन्हें सीएम के दो करोड़ कैश एवं 50 करोड़ की लैंड डील की सारी हकीकत बताता हूं। उन्होंने कहा कि सत्येन्द्र जैन ने केजरीवाल के साढू की छतरपुर में सात एकड़ के फार्म हाउस की डील फाइनल कराई है। साथ ही सीएम ने लोक निर्माण विभाग मंत्री सत्येन्द्र जैन के माध्यम से अपने साढू के 10 करोड़ के गलत बिल क्लीयर कराये हैं। मिश्रा ने कहा कि दो करोड़ कैश एवं अन्य भ्रष्टाचार के मामले का खुलासा मंगलवार सुबह 11:30 बजे केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सामने करूंगा। भ्रष्टाचार के सारे सुबूत सीलबंद लिफाफे में सीबीआई के सुपुर्द करूंगा। आप सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि मैं भाजपा में कभी नहीं जाऊंगा। साथ ही आप के सभी नेताओं को चुनौती देता हूं, वे मेरे एवं भाजपा के बीच संबंध के सुबूत दिखाएं। मिश्रा ने केजरीवाल को चैलेंज दिया कि वे आप सरकार के सभी विधायकों एवं मंत्रियों के अब तक के कामों का ब्योरा जनता के सामने रामलीला मैदान में रखें। सभी लोगों के कामों में कमियां मिलेंगी। मिश्रा ने आप नेताओं पर पंजाब एवं दिल्ली नगर निगम चुनावों में टिकटों की सौदेबाजी का भी आरोप लगाया। वे यहीं नहीं रूके, उन्होंने दावा किया कि चुनावों में पैसे,शराब एवं लड़कीबाजी का भी खेल हुआ है।
इसी बीच आप सरकार के पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री आसिम अहमद खान ने भी केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम ने एक केबल नेटवर्क बिछाने की एवज में उनसे पांच करोड़ रुपये की मांग की थी। जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया तो उन पर झूठे आरोप लगाकर पार्टी से निलंबित कर दिया। उनका कहना है कि उन्हें अपनी बात रखने का मौका भी नहीं दिया गया|
सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी ट्वीट कर मिश्रा के अरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि मेरे जीजा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे,वे अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन यह मूर्ख आदमी (कपिल मिश्रा) बिना सोचे-समझे लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ रहा है। सिसोदिया ने भी कपिल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिसकी चिता की आग भी ठंडी नहीं हुई उस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये जा रहे हैं| उन्होंने कहा कि मिश्रा की इंसानियत मर गई है।