आपकी आशा आस्वासन पूरे होने का संकेत मिलेगा। घर परिवार में सम्बन्धीजनों मित्रों का आवागमन बढ़ेगा। सुस्वाद व्यंजनों की या भेंट उपहार की प्राप्ति भी हो सकती है। आर्थिक मामलों, चन्द्र गुरु योग कई तरह से शुभ-लाभकारक रहेगा। सप्ताहमध्य लघुयात्रा हो सकती है तथा कई कार्य एक साथ निपट सकते हैं। सप्ताहान्त कई कारणों से रक्तचाप वृद्धि या मानसिक अधीरता अशान्ति शुक्रवार के लगभग हो सकती है। रवि सोम मंगलवार उत्तम व लाभप्रद हैं।
Updated : 2017-05-07T05:30:00+05:30
Next Story