Home > Archived > दिशाओ मे बदलाव लाकर करे जीवन मे सुधार

दिशाओ मे बदलाव लाकर करे जीवन मे सुधार

दिशाओ मे बदलाव लाकर करे जीवन मे सुधार
X

वास्तु टिप्स के अनुसार दिशाओ का हमारे जीवन मे बहुत महत्व है। हमारे जीवन मे अनेक कष्ट एवं कठिनाइयाँ केवल दिशाओं के गलत उपयोग के कारण ही आती है। आप अपनी दिशाएं बदल के अपने जीवन मे सुख शांति ला सकते हैं।

किसी रोगी व्यक्ति को अगर पूर्व दिशा की ओर मुख करके भोजन दिया जाए तो वो जल्दी स्वस्थ हो सकता है दक्षिण दिशा की ओर मुख करके भोजन करने से यश की प्राप्ति होती है। पर अगर आपके माता पिता जीवित है तो आपको दक्षिण दिशा की ओर मुख करके भोजन नही करना चाहिये। इनके लिये पूर्व या पश्चिमी दिशा की ओर मुख करके भोजन करने से स्वास्थ्य लाभ मिलता है।

अगर आपकी आर्थिक स्थिति चिताँजनक है तो पश्चिम दिशा की ओर मुख करके भोजन करे इससे आर्थिक स्थिति मे सुधार आता है ।इस तरह दिशाओ मे बदलाव लाकर अपने जीवन मे सुधार ला सकते है।

Updated : 6 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top