Home > Archived > हीरो मोटोकॉर्प ने स्कूटर और बाइक की कीमत बढ़ाई

हीरो मोटोकॉर्प ने स्कूटर और बाइक की कीमत बढ़ाई

हीरो मोटोकॉर्प ने स्कूटर और बाइक की कीमत  बढ़ाई
X

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने दुपहिया वाहनों की कीमत में 500 से 2,200 रुपए तक की वृद्धि करने की घोषणा की। ऐसा उसने लागत में बढ़ोत्तरी के प्रभाव को कम करने के लिए किया है। हालांकि, माना जा रहा है कि अन्य 2-व्हीलर कंपनियां भी कीमतों में बदलाव का फैसला ले सकती है।

कंपनी ने अपनी मोटरसाइकिल की कीमत में 500 से 2,200 रुपए तक की वृद्धि की है जो एक मई से लागू होगी। ऐसा उसने अपनी लागत बढ़ने के प्रभाव को मामूली तौर पर कम करने के लिए किया है।

हीरो मोटोकॉर्प शुरूआती श्रेणी की एचएफ डॉन से लेकर करिज्मा जेडएमआर तक बेचती है और इसकी कीमत 40,000 रुपए से एक लाख रुपए तक है। यह भी पढ़ेरू टाटा मोटर्स की बिक्री में 21 प्रतिशत गिरावट, कमर्शियल और पैसेंजर गाड़ियों की घटी सेल हीरो मोटोकॉर्प की अप्रैल सेल्स में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी की कुल बिक्री 3.49 फीसदी गिरकर 591,306 यूनिट रह गई है। आपको बता दें कंपनी ने पिछले साल यानी 2016 के अप्रैल में कुल 612,739 यूनिट बेची थी। रेटिंग फर्म इक्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के बीएस-3 वाहनों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश के बाद ग्राहकों को दी गई तीन दिन की छूट के कारण दोपहिया वाहन उद्योग को एक अनुमान के मुताबिक 600 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

Updated : 3 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top