Home > Archived > हाईअलर्ट पर पंजाब, बैग में मिली सेना की वर्दियां, सर्च अभियान जारी

हाईअलर्ट पर पंजाब, बैग में मिली सेना की वर्दियां, सर्च अभियान जारी

हाईअलर्ट पर पंजाब, बैग में मिली सेना की वर्दियां, सर्च अभियान जारी
X

पठानकोट। पंजाब के पठानकोट में एक बैग में सेना की वर्दियां मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर है। सेना के जवान और स्वाट कमांडोज सर्च अभियान में जुट गए हैं। दरअसल पठानकोट में एक बैग में से सेना की तीन वर्दियां मिली हैं। यह बैग ममून आर्मी कैंटोमेंट इलाके में बीती रात मिला। इस बैग में पांच शर्ट और दो पतलून थे। एक स्थानीय नागरिक ने पुलिस को लावारिस बैग के बारे में सूचना दी।

जब पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो इसमें सेना की वॢदयां थी। इसके बार पठानकोट शहर और कैंट इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। सेना के अफसरों के साथ यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। पुलिस और सेना संदिग्धों को तलाश रही हैं। ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष आतंकियों ने पठानकोट स्थित इंडियन एयरफोर्स बेस स्टेशन पर हमला बोल दिया था।


इस हमले में 7 जवान शहीद हो गए थे। वहीं वर्ष 2015 में भी सेना की वर्दी में हथियारों से लैस तीन आतंकियों ने एक कार हाइजैक करके गुरदासपुर जिले के दीनानगर थाने पर हमला बोल दिया था। इस घटना में एसपी सहित 7 लोग मारे गए थे।

Updated : 29 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top