ईवीएम हैकिंग मामले में राजनीतिक दलों के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन, अभी तक नहीं पहुंचा कोई दल

ईवीएम हैकिंग मामले में राजनीतिक दलों के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन, अभी तक नहीं पहुंचा कोई दल
X

नई दिल्ली। चुनाव आयोग द्वारा दी गई ईवीएम हैकिंग मामले में राजनीतिक दलों के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन है लेकिन अब तक किसी भी दल ने आवेदन नहीं किया है। ज्ञातव्य है कि चुनाव आयोग की ओर से एक्सपर्ट के नामांकन की आज आखिरी तारीख है। वहीं चुनाव आयोग की ईवीएम हैकिंग में उन्ही राजनीतिक दलों को मौका मिलेगा जो दल आज शुक्रवार शाम 5 बजे तक हैकाथन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे। गुरुवार देर शाम चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि ईवीएम हैकाथन के लिए अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने नामांकन नहीं कराया है।

ज्ञातव्य है कि चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम में कथित गडबडी की शिकायतें करने के बाद उन्हें ईवीएम हैक करने की चुनौती दी है। 20 मई को चुनाव आयोग ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों को ईवीएम हैक करके दिखाने की चुनौती दी है। 3 जून से शुरू हो रही चुनौती के लिये सभी सात राष्ट्रीय दलों और 49 राज्य स्तरीय दलों को आमंत्रित किया गया है। इसके लिए राजनीतिक दलों को 26 मई तक यानी आज शाम तक अपने एक्सपर्ट का नामांकन कराना होगा।

Next Story