Home > Archived > ई-पोर्टल से दवा बिक्री के विरोध में 30 मई को केमिस्टस का देशव्यापी बंद

ई-पोर्टल से दवा बिक्री के विरोध में 30 मई को केमिस्टस का देशव्यापी बंद

ई-पोर्टल से दवा बिक्री के विरोध में 30 मई को केमिस्टस का देशव्यापी बंद
X


नई दिल्ली। ई-पोर्टल के माध्यम से दवाओं की बिक्री को विनियमित करने और ऑनलाईन फार्मेसी के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रस्ताव के विरोध में देशभर के दवा विक्रेता आगामी 30 मई को देशव्यापी बंद करेंगे। यह बंद ऑल इंडिया ऑर्गनाईजेशन ऑफ केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस (एआईओसीडी) के बैनर तले आयोजित होगा।

एआईओसीडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.एस. शिंदे ने कहा कि ई-पोर्टल नीति से देश में दवाओं की कमी होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाईन फार्मेसी और केंद्रीय ई-पोर्टल शुरू करने का फैसला कैमिस्टों को स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन फार्मेसी को वैद्य करने से दवा व्यापारियों की रोजी-रोटी छीनी जा रही है।

शिंदे ने बताया कि गत 16 मार्च को मंत्रालय द्वारा जारी ई-प्लेटफॉर्म पर मसौदा अधिसूचना को वापस लेने की मांग को लेकर वह स्वास्थ्य मंत्री और प्रधानमंत्री सहित संबंधित मंत्रालयों के सचिव आदि को कई ज्ञापन भेज चुके हैं।

Updated : 26 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top