Home > Archived > भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान SU-30 विमान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान SU-30 विमान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान SU-30 विमान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
X

नई दिल्ली| एक भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान एसयू -30 का संपर्क कंट्रोल टॉवर से टूट गया। भारतीय वायुसेना का युद्धक विमान सुखोई-30 उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद चीन बॉर्डर के पास लापता हो गया है।

आधिकारिक आईएएफ के सूत्रों के मुताबिक, एसयू -30 विमान नियमित ट्रेनिंग मिशन पर सुबह 11 बजे रवाना हुआ था। इसमें दो पायलट सवार थे। भारतीय वायुसेना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर असम के तेजपुर से सुखोई-30 ने उड़ान भरी थी।

तेजपुर से 60 किलोमीटर उत्तर की तरफ पहुंचने के साथ ही विमान का रडार से संपर्क टूट गया। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने या और कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने कहा है कि विमान को खोजने की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।

Updated : 23 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top