Home > Archived > अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय की अहम बैठक

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय की अहम बैठक

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय की अहम बैठक
X

-File Photo

नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय ने आज सोमवार को एक अहम बैठक आयोजित की।

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर और अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरे की स्थिति की समीक्षा की गयी। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि भी शामिल थे। बैठक में यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित करने पर जोर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि अमरनाथ यात्रा 29 जून को प्रारम्भ होगी और सात अगस्त को समाप्त होगी। इस साल में अब तक करीब 1.30 लाख तीर्थयात्रियों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है। केंद्र सरकार चाहती है कि कश्मीर घाटी में आतंकी घटनाएं बढ़ने से यात्रा में किसी तरह की कोई बाधा न आए। इसी के मद्देनजर पूरे इलाके में चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजाम करने की तैयारी है।

Updated : 23 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top