पंजाब: सी.टी ग्रुप शिक्षण संस्थान शहीदों के बच्चों को देगा सौ प्रतिशत छात्रवृति...

पंजाब: सी.टी ग्रुप शिक्षण संस्थान शहीदों के बच्चों को देगा सौ  प्रतिशत छात्रवृति...

देश के लिए शहीद होने वाले जवानो के परिवारों की मदद के लिए बिभिन्न छेत्रों से लोग आगे आए है इस ही क्रम में पंजाब के सी.टी ग्रुप शहीद परिवारों के बच्चो को सी.टी गरौ के शिड़ संस्थान दाखिला लेने पर सौ फीसदी छात्रबृति दी जाएगी


जालंधर| सी.टी विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ हर्षसदावर्ती ने आज बताया कि सीटी ग्रुप के अध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी की माता सरदारनी मंजीत कौर के नाम पर छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है।

उन्होंने कहा, सेना के जवान हमारी रक्षा के लिए अपनी जान तक दे देते हैं इसलिए हमारा भी कर्तव्य है कि उनके बच्चों के लिए कुछ करें। सी.टी ग्रुप के किसी भी शिक्षण संस्थान में दाखिला लेने पर शहीदों के बच्चों को छात्रवृति दी जाएगी।

सी.टी ग्रुप के दाखिला विभाग के प्रमुख पंकज विज ने बताया कि संस्था द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। इसके तहत किसी परिवार की इकलौती बेटी को 100 फीसदी छात्रवृति दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सी.टी ग्रुप में विद्यार्थियों के लिए रिसर्च प्रोग्राम, इंटरनेशनल एक्सपर्ट टॉक, इंडस्ट्री विजिट और इंटरनेशनल कांफ्रेस जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं।

Next Story