आलिया भट्ट पर छाई प्रभास की दीवानगी

आलिया भट्ट पर छाई प्रभास की दीवानगी
X


मुंबई|
अब प्रभास सिर्फ साऊथ के ही हीरो नहीं रहे बल्कि वे एक बॉलीवुड अभिनेता भी कहलाने लगे है| उनकी बाहुबली की सफलता के बाद ना सिर्फ बॉलीवुड के फिल्म निर्माता उन्हें अपनी फिल्मो में लेना चाहते है बल्कि बॉलीवुड की हर अभिनेत्री उनके साथ काम करने के लिए पागल हो रही है|

कई अभिनेत्रियां यह मन्नत मांग रही है कि काश उन्हें प्रभास के साथ काम करने का मौका मिल जाए. लेकिन अब यह प्रभास ही डिसाइड करेंगे कि उन्हें किनके साथ काम करना है. लेकिन हम आपको बता दे कि प्रभास के लिए इस समय सबसे ज्यादा दीवानगी आलिया भट्ट पर चढ़ रही है|

जब आलिया ने बाहुबली फिल्म देखी तो इस फिल्म का नाम ही बदल दिया. आलिया ने बाहुबली को 'रॉक बस्टर' नाम दिया. तथा प्रभास के साथ कम करने की दिली ख्वाहिश व्यक्त की. बता दे की आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म ड्रेगन और 'गुल्ली बॉय' नामक फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त है|

Next Story