Home > Archived > उत्तरप्रदेश विधानसभा सत्र: विपक्ष ने किया हंगामा, राज्यपाल पर फेंके कागज, कार्यवाही स्थगित

उत्तरप्रदेश विधानसभा सत्र: विपक्ष ने किया हंगामा, राज्यपाल पर फेंके कागज, कार्यवाही स्थगित

उत्तरप्रदेश विधानसभा सत्र: विपक्ष ने किया हंगामा, राज्यपाल पर फेंके कागज, कार्यवाही स्थगित
X



उत्तरप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही आज हंगामे के साथ शुरू हुई और थोड़ी देर बाद कार्यवाही स्थगित हो गई। राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। राज्यपाल पर विपक्ष ने कागज के टुकड़े फेंके और सीटियां बजाईं ताकि उनके एक भी शब्द सुनाई नहीं दिए जा सके। लेकिन राज्यपाल ने हंगामे के बीच अपना भाषण जारी रखा और पूरा किया। उनके सुरक्षा कर्मियों ने उनका बचाव किया। इस बीच विपक्ष ने प्लेकार्ड भी दिखाए और नारेबाजी की।

सपा नेता लाल टोपी पहनकर आए हैं और हाथों में सीटी भी है। कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लामबंद है। आपको बता दें कि यूपी में भाजपा की सरकार आने के बाद ये पहली बार सत्र शुरू हुआ है। ये सत्र 22 मई तक चलेगा। विपक्ष के हंगामे पर यूपी कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि हम आशा करते हैं कि विपक्ष अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएगा। सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।

Updated : 15 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top