Home > Archived > बाबा रामदेव के खिलाफ गिरफ्तारी के आदेश

बाबा रामदेव के खिलाफ गिरफ्तारी के आदेश

बाबा रामदेव के खिलाफ गिरफ्तारी के आदेश
X

रोहतक। बाबा रामदेव पर पिछले साल रोहतक में आयोजित सद्धभाव सम्मेलन में विवादित बयान देने का आरोप है। योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ रोहतक जिला एवं सत्र न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने पूर्व मंत्री सुभाष बतरा की याचिका पर संज्ञान लेते हुए बाबा रामदेव के खिलाफ गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।

बाबा रामदेव ने सद्धभाव सम्मेलन में कहा था कि कुछ लोग टोपी पहनकर कहते हैं कि भारत माता की जय नहीं बोलेंगे, वो तो हमारे हाथ कानून से बंधे हैं, नहीं तो लाखों सिर कट जाते। अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट हरीश गोयल ने पहले 2 मार्च को भी बाबा रामदेव के खिलाफ समन जारी किए थे, लेकिन बाबा रामदेव पेश कोर्ट में पेश नहीं हुए।

बतरा ने पहले थाने में बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की थी, लेकिन वहां बात ना बनते देख बतरा ने कोर्ट का सहारा लिया। अब कोर्ट ने बाबा रामदेव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए 1 लाख बांड के साथ उन्हें 14 जून को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं।

Updated : 13 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top